मध्य प्रदेश
पाठ्य पुस्तक निगम
गतिविधियां
मुख्य गतिविधियां
-
पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु मुद्रण कागज तथा कवर कागज का उपर्जान ।
-
पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं करना ।
-
म.प्र. के विभिन्न स्थानों पर 16 डिपो तथा लगभग 600 पंजीक़त पुस्तक विक्रताओं के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं करना ।
-
शासन की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत नि:शुल्क वितरण हेतु पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराना ।
-
खुले बाजार के माध्यम से विदायर्थियों को पुस्तकें उपलबध कराना ।
-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, राज्य शिक्षा केन्द्र तथा आयुक्त लोक शिक्षण से सामन्जस्य स्थापित करना ।
-
शासन की विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत पुस्तकों की संख्या निर्धारण कर राज्य शिक्षा केन्द्र तथा आयुक्त लोक शिक्षण से सामन्जस्य करना ।
सहायक गतिविधियॉ :
-
शिक्षा स्तर के सुधार हेतु अनुदान देना
-
राज्य शैक्षिणक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद को पुस्तकों की पांडुलिपि तैयार करने हेतु आर्थिक सहायता देना ।