मध्य प्रदेश
पाठ्य पुस्तक निगम
निगम के व्यापार के अवसर
-
पाठ्यपुस्तकों का मुद्रण
निगम द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 7.00 करोड् की पाठ्यपुस्तकों का मुद्रण अखिल भारतीय निविदा उपरान्त सफल निविदाकार से अनबुध किया जाकर सामन्यत: शिक्षा सत्र के पूर्ववर्ती वर्ष के माह नवम्बर / दिसम्बर माह में कराया जाता है ।
-
मुद्रण कागज का प्रदाय
निगम द्वारा प्रति वर्ष मुद्रण कागज उपार्जन हेतु अखिल भारतीय निविदा आमंत्रित कर तथा सफल निविदाकारों से अनुबंध निष्पादित कर शिक्षा सत्र के पूर्ववर्ती वर्ष के माह अक्टूबर /नवम्बर में किया जाता है ।
-
कवर कागज का प्रदाय
निगम द्वारा प्रति वर्ष् कवर कागज के उपार्जन हेतु अखिल भारतीय निविदा आमंत्रित कर तथा सफल निविदाकारों से अनुबंध निषादित कर शिक्षा सत्र के पूर्ववर्ती वर्ष् में माह अक्टूबर/नवम्बर में किया जाता है ।
-
पाठ्यपुस्तकों का परिवहन
पाठ्यपुस्तकों का समय पर वितरण/परिवहन, मुख्यालयों पर प्रदाय तथा अन्तर्डिपों परिवहन हेतु निगम द्वारा परिवहनकर्ताओं की सेवाऐं ली जाती है ।
-
निगम के प्रकाशनों के विक्रय हेतु वितरकों का पंजीकरण
पाठ्यपुस्तकों का वितरण डिपोज तक सीमित न रख निगम प्रकाशन की पुस्तकों के विक्रय हेतु निजी पुस्तक विक्रेताओं का पंजीकरण वितरक के रूप में किया जाकर, निर्धारित नियमों का पालन करते हुए, उनके माध्यम से पुस्तकों का विक्रय भी किया जाता है । उक्तानुसार पुस्तकें विक्रय हेतु वितरकों के पंजीकरण हेतु आवेदन सामन्यत: प्रतिवर्ष् माह फरवरी/मार्च माह में आंमत्रित किए जाते हैं ।